Monday, October 20, 2014

At Bhasanda today, a village under the Lohia Village Development Scheme....

20 अक्तूबर ,विजिट मुख्यमंत्री अखिलेश यादव , उत्तर प्रदेश 

तीसरी और चौथी कक्षा के बच्चे न गिनती सुना पाए , न ककहरा l 
मोहनलाल गंज के लोहिया ग्राम भसंडा में गत दिवस 20 अक्तूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का जाना हुआ अचानक ही l 
उन्होंने जब शिक्षिका से ये पूछा कि वेतन कितना पाती है तो वे तपाक से बोली 29 हजार l 
इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वेतन है 29 हजार और बच्चो को गिनती तक नही आती !!!
चलो अच्छा है सीएम साहेब आपको प्रदेश की नमक हराम प्राथमिक स्कूल में रोज  जमा हो रही नई भीड़ , पर्दा नसीन शिक्षिकाओ की सच्ची बात तो पता चली l 



सोचिये जब ये आलम आपके राजधानी के समीप है तो हम बुंदेलखंड के बीहड़ो में चलने वाली प्राथमिक पाठशालाओ का क्या हाल होगा जहाँ प्राथमिक अध्यापक साल भर नाच - गाना सिखलाता शहरो के डांस क्लब में l और अध्यापिकाए पतियों के सहारे अपनी नौकरी बजाती है l हो सकता है मेरे लिखे शब्द किसी अध्यापक को तीखे लगे मगर मुझे ये लिखने में तनिक भी मलाल नही क्योकि आपको अपने कर्तव्यों से परहेज है कभी अपने बच्चो की नजर से प्राथमिक स्कूल के और बच्चो को भी देखना तो देश की आने वाली दुर्गति का अहसास हो जायेगा l
हाल ये भी है कि हमारे यहाँ कुछ प्राथमिक अध्यापको का रैकेट बेसिक शिक्षा अधिकारी को सब कुछ मुहैया कराता है ( स्कूल न जाने की शर्त पर तीन हजार रुपया मासिक / बिस्तर की गर्मी ) क्या करेंगे मुख्यमंत्री जी जब हमारी मानसिकता ही भ्रस्त और अनैतिक हो चुकी है l हाँ यहाँ अपवाद की बात नही कर रहा हूँ बाकि नई पीढ़ी का पतन करने में ये शिक्षक कमतर नही है l

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home