Thursday, October 23, 2014

रंज और केन नदी का सीना चीरते बालू माफिया

बुंदेलखंड / बाँदा 24 अक्तूबर जारी -
बाँदा जिले के नरैनी तहसील के ग्राम पंचायत खलारी में रंज नदी की धार को रोककर बालू का अवैध खनन किया जा रहा है l इस ग्राम का प्रधान श्यामचरण पटेल सपा का नेता और दबंग आदमी है l पूर्व में इस ग्राम प्रधान पर ही तत्कालीन जिलाधिकारी जीएस. नवीन कुमार ने 6 लाख रूपये की अवैध बालू खनन की रिकवरी नोटिस जारी की थी l इस पर ये उच्च न्यायालय से स्टे ले आया l स्टे में लिखा गया कि यदि जिलाधिकारी , खनिज अधिकारी इस बात की गारंटी ले की अबसे अवैध खनन नही होगा तो यथा स्थति बरक़रार राखी जाये l
तत्कालीन जिलाधिकारी का स्थान्तरण हुआ और ये दबंग ग्राम प्रधान श्यामचरण पटेल एक बार फिर अपने गिरोह के साथ रंज नदी में लाल बालू का खनन कर रहा है l मनारेगा योजना में इसने जो पक्के काम कराये उसका सप्लायर / ठेकेदार इसका छोटा भाई है जो बिना रवन्ना के बालू सप्लाई कर रहा है l
जब मैंने खंड विकास अधिकारी नरैनी से इस सम्बन्ध के कागज मांगे तो सूचनाधिकार के मुताबिक मुझसे तीस दिन में उनकी तरफ से जवाब देने के चलते 2550 रूपये जमाकर ये जानकारी लेने को कहा गया l मैंने ग्राम निधि खाता में ये राशी जमाकर दिए है


लेकिन आज दो माह बीत गया मुझे सीडीओ बाँदा से अपील के बाद भी दस्तावेज नही प्रदान किये गए है l
अब मै इस ग्राम प्रधान , ग्राम सचिव , खंडविकास अधिकारी पर नाजायज 2550 रूपये वसूली भ्रस्टाचार का मुकदमा दर्ज करवा रहा हूँ l
सरकार के आला अधिकारी ही माफियाओ से नदी को मारने का काम कर रहे है l उनके लिए कानून और पर्यावरण के कोई मायने नही है l वो आदेश सिर्फ गार्ड फाइल में लगने के लिए होते है l दावा ये ही होता है कि कार्यवाही की जाएगी !!!
नक्कारखाने में सब शातिर खिलाडी है l

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home