Friday, September 25, 2015

मीडिया भी अब करेगा गंगा में मूर्ति विसर्जन की वकालत !

 23 सितम्बर को अमिताभ अग्निहोत्री की  समाचार प्लस में बीते 22 सितम्बर  की घटना पर  को गणेश विसर्जन में युवको ,बाबाओं पर हुई लाठी की बर्बरता पर डिबेट सुन रहा था ...'बिग बुलेटिन ' में !....

धर्मान्धता कैसे भड़काई जाती है ये समझा और ये भी कि यह देश कभी नही सुधरेगा


क्योकि हम बुद्धजीवी अधिक है ....मेरा सवाल सिर्फ इतना कि इस प्रदर्शनाई / शांतिभंग वादी आस्था में मूर्तिस्थापना करके विसर्जन करने की परमपरा आई कहाँ से,कैसे जन्मी और संरक्षित की जा रही है(माँ दुर्गा और गणेश प्रतिमा के बावत सवाल).....एक भी वेद,ग्रन्थ की बानगी देवे जहाँ
 ये उल्लेख है....विसर्जन किन मूर्ति का किया जाता है ये भी इन्ही संतो से पूछियेगा !...खंडित और अंग-भंग वाली....रही बात ट्रेनरी,सीवर,नाले बंद करवाने की बाते तो ये समाज पोषित नाले मेरे और आपके ,सबके घरो से बहने वाले ये मतदाता के नाले है...साथ ही ट्रेनरी बहाने वाले सरकारों के चलाने वाले है...ट्रेनरी ,सीवर ,नाले बह रहे है इसलिए हम भी अपनी प्रतिमा डालेंगे ये भी वैसा ही है जैसे मुस्लिम ताजिया बहाते है तो हम भी मूर्ति विसर्जन करेंगे...क्या आज तक जो हिन्दू अपने संतो,बाबाओ की बाते मानता है उसने कभी इन्ही युवा,बच्चो को समझाने का जतन किया कि ये पीओपी और मूर्ति रखने से बेहतर पहले से बने मंदिरों की देवी-गणेश पूजो,वहां भंडारे-जगराता करो...क्या कभी मीडिया हब ने कोई जागरूकता कैम्पेन चलाया क्या ? उन माता -पिता को क्या कहे जो अपने नौ दिन जागने वाले युवाओ को एक बार भी नही समझाते कि ये तमाशा ठीक नही....मोदी ने नमामि गंगे मिशन में यह बात क्यों नही रखी की सीवर,ट्रेनरी के साथ ये कैमिकल मूर्तियाँ नदियों में नही प्रवाहित होगी..वोट बिखरता न !....हम कट्टर नही रहते शायद !...जितना तमाशा हिन्दू-मुस्लिम में है धार्मिक इसाई में नही है...मेरे बुंदेलखंड में अब नवदुर्गा के साथ गणेश की बीमारी भी जमकर आ गई है...मरती हुई केन,बेतवा,मंदाकनी की हत्या पण्डे,बाबा,सीवर के साथ ये आस्थावादी भी कर रहे है....कौनरोकेगा इन्हे ? कोर्ट कानून बनाती है...उसका अनुपालन लोक को करना है और तंत्र को करवाना है...वो चौकीदार नही देश की ,निगरानी करता है...हैरान हूँ मीडिया देश के युवाको आस्था पर बरगला रहाहै...राह दिखलाना दूर की बात है...नदियों को गटर बना देने वालो बनेगा देश अवश्य क्योटो बनेगा.....लगे रहो !
तस्वीर में खबर जो काशी के समाचार खबर विजन में  प्रकाशित हुई गत दिनों.

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home