Tuesday, April 14, 2015

' बन्ना के सपनो पर ओलो की मार ' !

सभी तस्वीर साभार विनय पाण्डेय जी ( हिंदुस्तान समाचार पत्र )....
खबर आज विस्तार से शिखा श्रीवास्तव जी ने पेज सात पर लिखी है ...लेकिन इस पोस्ट को मैंने अपने तरीके से लिखा है संवेदना शिखा और विनय जी की तस्वीर ने दी है ....

' क्या बन्ना का बेटा अब्बास अब खेती करेगा  ' ! 

उरई / जालौन ( बुंदेलखंड ) से - नमी अआखो में भी है , गेंहूँ में भी है ! आँखों की नमी सोने नही देती तो गेंहूँ की नमी घर का चुह्ला ठंडा किये है . बे - मौसम बारिश और ओलो ने बुंदेलो का हाल बेहाल ही नही बदनुमा भी कर दिया है . उरई से करीब 60 किलोमीटर दूर कदौरा विकासखंड के गाँव चेतला का किस्सा कुछ यूँ ही है .....हर तरफ नमी और सिर्फ नमी है . 
60 हजार रूपये केसीसी के कर्जे ने बन्ना को इन्ही चिन्ताओ से मुक्त कर दिया ! उसे अब ये चिंता नही है कि घर में सायानी पोतियों  हाथो में मेहँदी कैसे रचाएगी ! घर के तवे में गर्मी कैसे आएगी , जवान हो चूका पोता / नाती आगे का भविष्य किस सहकर के सहारे लिखेगा ! 
इस फसल ने बन्ना का सब कुछ उजाड़ दिया, 19 साल की दो पोतियाँ निकाह लायक हो चुकी है. दो बहु - बेटे का इंतकाल हो गया है , तीन अनाथ पोते - पोतियों और अपने जर्जर शरीर के सहारे इस फसल को तैयार किया मगर खुदा को ये भी न मंजूर हुआ. नातियो के सर से माता - पिता का साया उठने के बाद बन्ना को उसकी कीमत का पता था तभी तो उसने ये किस्मत का दांव खेला पर हाथ खाली रह गया और 3 अप्रैल की सुबह पोते के मना करने के बाद भी खेत में बिखरी फसल देखने गई बन्ना फिर वापस घर नही आई. बेटे अब्बास ने रोका था अम्मी तू न जा मामूली सा नुकसान है सब सही हो जायेगा लेकिन बन्ना को अंतर से पता था की ये झूठ बोल रहा है उसकी उदासी ने ये बयान कर दिया था कि बन्ना तेरा पोतियों का अबकी साल निकाह करने का ख्याल सपना ही रहेगा. ......बुंदेलखंड में ऐसे एक - दो नही बल्कि सैकड़ो परिवार है पिछले दो माह के जहाँ एक वक्त का खाना भी मयसरर नही है पर सरकारी अमला है कि मानता ही नही किसान यहाँ खेती के नुकसान में हुए अवसाद और अपने किसानी के जलालत पर आत्महत्या या सदमे से जान दे रहा है .....मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 5 लाख रुपया किसान की मौत खेती के नुकसान में  सदमे / खुदकुशी पर देने का ऐलान किया है ! इसको उनकी मदद कहे या आत्महत्या का प्रोत्साहन मगर ये सच है की करनी और कथनी में बड़ा फासला है साहेब आपने कब माना कि किसान यहाँ मर रहा है ....बन्ना तुम जहाँ भी हो अब खेती न करना आखिर तरी चिंता की चिता ये सरकार नही उठाने वाली है शायद कोई रहनुमा आये...!

Sunday, April 12, 2015

सिल्का सैंड से खोकला होता बरगढ़ !

बुंदेलखंड का चित्रकूट बन रहा अवैध खनन का बाजार !

बाँदा से जारी ....12 अप्रैल ( तस्वीर गत 11 अप्रैल इलाहाबाद से वापसी में ) 


तस्वीर में ....ये बुंदेलखंड के जिला चित्रकूट के बरगढ़ इलाके में काम करने वाले सिल्का सैंड के मजदूर है l ये रहवासी रीवा मध्य प्रदेश से है l आठ घंटे काम के बाद एक मजदूर को 200 रूपए मिलते है.या समूह में एक ट्रक भरने पर 5 हजार रूपये l खाली एक बोरी भरने पर 4 रूपये मात्र ! इस सिल्का सैंड से कांच,लोहा,जुड़ाई आदि का काम होता है l बरगढ़ के क्षेत्र में ये पत्थर ही मिलता है जिसेतोड़ने के बाद छन्ने से सफाई,धुलाई फिर पीसकर सिल्का सैंड का रूप दिया जाता है l उल्लेखनीय है कि ये खनन भी यहाँ बिना लीज के यूँ ही किया जा रहा हैl ठेकेदार और खान अधिकारी के गठबंधन से l गहरी खाई में तव्दील होता बरगढ़ तमाम गैर सरकारी संस्थाओ का कार्य क्षेत्र है मगर बाल श्रम का धन लेकर,महिला उन्नयन की दुहाई देकर इनके लिए आवाज उठाना उन्हें न गवार क्योकि व्यवस्था से लड़ना है तो जान जोखिम में डालनी पड़ेगी और यही अब एनजीओ के बस में नही है......!

किसान को मजदूर बनाया किसने ? कैसे बनता जा रहा वो बंधुआ !


सब नंगे होकर कह रहे है भाई मेरा लंगोट अधिक चमकता है दरअसल सत्ता में पहुंचकर सबकी जमात एक सी है और दोष नेता का नही पहले हम ये देखे कि हमने मत किस किरदार को दिया है....बदलाव करना है तो नेता और पार्टी के सहारे नही अपने सही कर्तव्य करे और फिर अधिकार मांगे बाकि किसान का कर्जा कोई नही उतार सकता....वो कर्जदार है ये भी सियासत का दांव है ....पहले उसका बीज छीना और नपुंसक बीज दिए,फिर गोबर छीनकर यूरिया और कैमिकल पकड़ाए,फिर सरकारी योजना में उसको मुफ्तखोर -मजदूर बना दिया l इसके साथ - साथ प्रकृति के मूल साधन जल -जंगल -ज़मीन का दोहन द्रुत गति से करवाया और अब कहते है कि हम अच्छा कल देंगे अरे ये कहो न ...दल के दलदल वालो कि जो किसान रह गया है उसको भी बंधुआ बनाकर छोड़ेंगे ....