Tuesday, June 23, 2015

' बुंदेलखंड पॅकेज की हरियाली खा गया वनविभाग !'

बुंदेलखंड के जिला बाँदा में दस्यु प्रभावित इलाके फतेहगंज के कोलुहा के जंगल में बनाये 55 ड्राई चैक डैम मगर पन्नो में !...आदिवासी लोगो को नही मिला पानी और जानवरों को चारा !खप गए कुल दस करोड़ रूपये सरकारी वन संरक्षकों के हाजमे में सूचनाधिकार से ये खुलासा हुआ तो सच सामने आया !50 एकड़ में लगाई हरित पट्टिका पौधरोपण मगर कहाँ ये नही मालूम उन्हें !...253 करोड़ के पौधरोपण कहा किये पूछो मुख्यमंत्री जी इनसे ?

चटियल बुंदेलखंड में बीते एक दशक में 200 करोड़ के पौधरोपण
ग्राम आनंदपुर,नरैनी में और यही पहाड़ी में 50 एकड़ जमीन में हरित पट्टी के तहत पौधरोपण किया गया है मगर स्थल पर सूखा
और पौध नदारद है ....वन विभाग ने बुंदेलखंड पॅकेज से 55ड्राई चैक डैम फतेहगंज में कोल्हुआ के जंगल में 468208.24 Crore / नरैनी विकासखंड फतेहगंज इलाके में तेंदू कल्चर ,पौधरोपण संवर्धन कार्य ,श्रमिको कप पानी आदि पर 10 करोड़ रूपये बहा दिए गए है ! यह जानकारी सूचनाधिकार से है ... रूपये से बनाये है मगर इनमे अधिकतर नदारद और बदहाल है जिनसे इन गाँव में बसने वाले आदिवासी परिवारों के जानवरों को लाभ नही मिला और सरकारी धन ठिकाने
लगाया गया है ! इसकी भी जाँच मंडल आयुक्त चित्रकूट को करवानी चाहिए लेकिन जिस सरकार में अब तक सीबीआई की केन्द्रीय टीम मनेरगा योजना के करोड़ो रुपयों की जाँच नही कर पाई है दो साल में वहां ये गौरतलब है की इस जाँच का हश्र क्या होने वाला है ! मनारेगा की जाँच में भी वन विभाग सीबीआई के शिकंजे में आया था मगर पंचायती राज के अधिकारी इतने मोटी चमड़ी के है कि इन्होने कागजी दस्तावेज - मस्टररोल के मोटे -मोटे बण्डल थमाकर जाँच टीम को अब तक गुमराह किया ताकि कोई आईएएस जाँच घेरे में नही आये और टीम चुप हो गई है ! जांचे चलती है मगर फैसला नही होता !
मंडल आयुक्त कल्पना अवस्थी के आदेश पर जिलाधिकारी सुरेश कुमार प्रथम की जाँच टीम में वही अधिकारी है जो खुद भ्रस्टाचार के संरक्षक है और हिस्सेदार है ! एक और तमाशा ये भी सही आखिर देश भी तो योग के पीछे ही भाग रहा है जल -जंगल और पहाड़ की चिंता किसको है ?
( तस्वीर -ग्राम आनंदपुर ,नरैनी से ) - आशीष सागर दीक्षित,बाँदा

का कारनामा करने वाला जंगल विभाग भी खूब है !... बुंदेलखंड पॅकेज से बनाये गए ड्राई चैक डैम की तस्वीर ,वनविभाग ने बनाया ...