Saturday, June 04, 2016

अवैध कब्जों से हलकान झाँसी का लक्ष्मी तालाब !

सुनील दत्ता @ आजमगढ़ से साथ में आशीष सागर बाँदा -(तस्वीर में झाँसी का लक्ष्मी ताल जो जलकुम्भी / कब्जे से पटा है )

' केन्द्रीय जलमंत्री का शयन कक्ष / आवास बना लक्ष्मी तालाब ' ! ?
---------------------------------------------------------

अबकी बार बुंदेलखंड के झाँसी प्रवास में लक्ष्मी ताल को करीब से देखा | यह ताल करीब दो सौ साल से पुराना है ! ठीक इसी के पास महाकाली का मंदिर है जहाँ महारानी लक्ष्मीबाई रोज पूजा करने आती थी ! पास में में लक्ष्मी नारायण मंदिर है यह दोनों मंदिर ऐतिहासिक महत्व रखती है ! इस ताल के दुसरे किनारे पर नरायण बाग़ बहुत ही सुन्दर है , यहाँ पर भारत की सभी प्रजातियों के पेड़ पौधे पाए जाते है . इतने खुबसूरत ताल पर आज तक जिला प्रशासन या झाँसी का नगर निगम कुछ नही किया यह तालाब जल कुम्भी से धीरे - धीरे पटता जा रहा है ! सबसे ख़ास बात यह है की इसी ताल से सटे ॐ शांतिनगर बसाया गया है जिसमे वर्तमान झाँसी की सांसद उमाभारती भारती जी का निवास है ! सुनने में आया है कि शासन को इस ताल के बाबत करोड़ो रूपये प्राप्त हुए है पर न जाने वो रूपये कहा चले गये ? यह बड़ा सवाल है ? समाजवादी मुख्यमंत्री 4 जून को महोबा में तालाब खुदाई का जायजा लेने आये है मगर झाँसी नही गए ! उनके साथ घोषित जलपुरुष राजेन्द्र सिंह राणा भी थे ! क्या झाँसी में इस तालाब तक जाने की जहमत करेंगे मुख्यमंत्री जी ? ताकि इस तालाब की आत्मा को ठंडक मिलती यह अलग बात है कब्जे हटवाना आपके बस में नही प्रदेश के अन्य बड़े तालाब की तरह ! महोबा के गाँव थाना का तालाब देखिएगा मुख्यमंत्री जी जहाँ तालाब की मिट्टी उसमे पानी आने वाले रस्ते में ही डाल दी गई है ! महोबा के तालाब खुदाई में मिटटी बेचने का खेल बखूबी हुआ है ! यह हल्ला अगले पंद्रह दिवस तक का ही है ! मानसून आते ही आपका यह तालाब बचाओ अभियान ठन्डे बस्ते में होगा क्योकि तब तक अधिकारी बाढ़ के रुपयों में रम जायेगा,सरकार अगले मुद्दे पर और किसान अपने खेत में !
                                              


कहाँ कितने तालाबों की खुदाई हो रही-
 
महोबा में 52 इसके लिए 82.50 करोड़ रूपये,चित्रकूट आठ तालाब के लिए 16 करोड़,हमीरपुर आठ तालाब पर नौ करोड़,बाँदा एक तालाब - 5 करोड़,झाँसी में 6 तालाब के ऊपर आठ करोड़,ललितपुर में 25 तालाब पर 24 करोड़ रूपये जारी हुए है ! इससे डिसिल्टिंग,खुदाई का काम होने का दावा किया जा रहा है !

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home