Tuesday, September 20, 2016

भगदड़ मची खनन माफिया में !

www.pravasnamakhabar.com and www.bundelkhand.in
http://aajtak.intoday.in/…/worried-mining-maffia-in-u-p-1-8…
उच्च न्यायलय के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश में बालू के अवैध खनन पर सीबीआई जाँच के आदेश से सकते में आई सपा और उसके सरपरस्त खनन माफिया पर यह दस्तावेज !
राहुल गाँधी देवरिया से दिल्ली तक किसान यात्रा में है ! आजकल उनका पड़ाव बुंदेलखंड में है ! बीते बीस सितम्बर उन्होंने जालौन के कालपी से कदौरा मार्ग पर रोड शो करते हुए कहा कि ' बसपा खा गई चारा और सपा ने बालू-पत्थर लूट लिए ' बात बिलकुल सही है ! लेकिन सवाल ये कि आजादी के बाद जिन दो प्रमुख पार्टी की केंद्र में सरकार रही यूपी के इन्ही दो बसपा - सपा समर्थन से उन्होंने बुंदेलखंड को बचाने के लिए क्या किये जमीन पर ? चुनाव के समय ये पर्यावरण प्रेम क्यों ? अगर है तो फिर केन-बेतवा नदी गठजोड़ का भी मुद्दा उठाये ! बुंदेलखंड को किसने नहीं लूटा ! जो आया चाहे केंद्र का हो या राज्य का सबने अपनी धन की पिपासा को शांत करने के लिए यहाँ बाबूसिंह कुशवाहा,नसीमुद्दीन सिद्दकी,गायत्री प्रजापति और उधर एमपी वाले बुंदेलखंड में शिवराज सिंह चौहान खड़े किये ! जिन्होने बुंदेलखंड की आंते,फेफड़े,रक्त धमनियां नदी - पहाड़ पताल तक खोखले किये है ! बदले में हमें मिलता है सूखा,बाढ़ और खेतिहर किसानों की आत्महत्या ! जिस पर भी आप सब लाशों पर राहत पैकेज को बंदरबाट करने का काम सलीके से करते है ! आरोपी आज तक शिकंजे में नहीं है क्योकि राजनीतिक गटर में सारे बेपर्दा और बिना शर्म के है ! राष्ट्र प्रेम किसको है ? मगर यह सब खुली डकैती ही मेरे,आपके,बुंदेलखंड के खूबसूरत रेगिस्तान का वाजिब कारण बनेगी ! 28 सितम्बर के इंडिया टुडे में सीबीआई ( सरकारी तोता ) के भय से सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए यूपी के खनन माफिया पर आशीष मिश्र की ये रिपोर्ट पढ़ना लाजमी है ! क्या बुंदेलखंड में खनन कारोबार कभी रुकेगा शायद नहीं क्योकि गर यह रुकेगा तो सरकार चलाने वाले वित्त निवेशक खत्म हो जायेंगे ! उनके पास काला धन कैसे आएगा ? 
                                     

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home