Thursday, June 23, 2016

पंडित जेएन कालेज बाँदा का दबंग प्राचार्य दुबारा बर्खास्त !

www.pravasnamakhabar.com and www.bundelkhand.in

‪#‎पंडितजेएनकालेजबाँदा‬
23 जून बाँदा - 
'आकंठ तक भ्रस्टाचार में डूबे प्राचार्य नन्दलाल शुक्ला एक बार फिर बर्खास्त हुए '

निलंबित नन्दलाल ने अपने दो पुत्र और एक  बहु को कालेज में संविदा पर लगा रखा है !
डिग्री कालेज संस्था में पूर्व इलाहाबाद बैंक भवन की शाखा को दयाशंकर पाण्डेय ने नब्बे साल के लिए लीज पर लिखा,उसमें प्राचार्य की बहु का अस्पताल चलता है . 
एक के बाद एक गंभीर शिकायतों में घिरे रहे पंडित जवाहर लाल नेहरु के प्राचार्य डाक्टर नन्दलाल शुक्ल को उत्तर प्रदेश सरकार ने अवैध कर्मचारी नियुक्ति और वसूली के आरोप में बर्खास्त कर दिया है ! इसके पूर्व वर्ष 2006 में उच्च न्यायलय के आदेश उपरांत पद से निलंबित हुए दबंग और परिवारवादी प्राचार्य नन्दलाल शुक्ला एक बार पुनः शासन की कार्यवाही पर बर्खास्त हुए है ! इस दफा उनके ऊपर कालेज में अवैध नियुक्त करने ,नियम विरुद्ध वसूली करने का आरोप है ! इनके माध्यम से प्रति व्यक्ति सात से आठ लाख रूपये कोटे के हिसाब से लेते हुए यह फोर्थ क्लास नियुक्ति की गई थी ! जिसमे कालेज लिपिक गोरेलाल का लड़का भी शामिल है ! फर्जी बीलिंग में माहिर ये ' माननीय ' स्थानीय प्रसाशन को मीठी जुबान से खुश रखते है ! बतलाते चले हाल ही में बाँदा से स्थान्तरित हुए अपर जिलाधिकारी वित्त / राजस्व दयाशंकर पांडेय की सरपरस्ती में इस प्राचार्य ने बेतरतीब धन कमाया है,इसकी कमाई का अंदाजा इससे ही लगा सकते है कि इसने लखनऊ में अप्रैल माह में एडीएम दयाशंकर पाण्डेय की बहन का मकान आवास - विकास में 74 लाख में खरीदा है ! जिसकी रजिस्ट्री में कालेज के कुछ एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मौजूद रहे है ! गौरतलब है कि मैंने भी स्नातक इसी कालेज से किया ! कालेज के छात्र सैकड़ो मर्तबा लिखित शिकायतें किये मगर अपर जिलाधिकारी ने अपनी यारी निभाते हुए नन्दलाल शुक्ला को आबाद रखा है ! साथ ही कालेज की अवैध आय से इन्होने कमासिन क्षेत्र में अपने पैत्रक गाँव भन्थरी में पिता के नाम डिग्री कालेज बनवाने के बाद अब एक इंटर कालेज भी निर्माण करवा लिया है ! 
                                                         

यहाँ तक की सूत्र बतलाते है कि बाँदा में सरकारी प्राचार्य आवास भी एडीएम दयाशंकर पाण्डेय नन्दलाल शुक्ल को लीज पर 40 साल के लिए  बैनामा किया है ! यानि जो जमीन सरकारी है , वो जमीन हमारी है ! इतना ही नहीं डिग्री कालेज में पूर्व इलाहाबाद बैंक भवन को भी एडीएम दयाशंकर पाण्डेय ने नब्बे साल के लिए नन्दलाल की बहु को अस्पताल खोलने के लिए लीज पर दिया है !  कानून को लात मारने जैसा ये गैरकानूनी कृत्य एडीएम किसकी शह पर कर गया ये बड़ा सवाल है ?  सरकारी भवन प्राचार्य को बैनामा कैसे हुआ ये रजिस्ट्रार बाँदा बतला सकते है ! करोड़ो रूपये की काला बजारी करने वाले ये प्राचार्य कालेज लिपिक हरिशंकर श्रीवास्तव के नाम से लाखों रूपये एडवांस निकालते है निर्माण कार्य, स्टेशनरी के नाम से ! पर सूचनाधिकार को पाजेब बनाये ये श्रीमान राज्यसूचना आयोग जाना भी पसंद नही करते है ! साल दो हजार छ में इसके निलंबन के बाद तात्कालिक प्राचार्य / प्रवक्ता प्रोफ़ेसर एपी. सक्सेना ( वनस्पति विज्ञान हेड ) को इनके माध्यम से उच्च न्यायलय से स्टे लाकर दबंगई से हटा दिया गया जिसमे लिखा था कि ' यथा स्थति बरक़रार रखे ' अर्थात जो है वो बना रहे लेकिन कोर्ट के स्टे आदेश को बरगलाकर अपने पुत्रों की गुंडई से इन्होने अपने पक्ष में लिया ! सरकारी आवास को दो मंजिला बनवाकर पुरे रुतबे के साथ ये कालेज का निजाम माँ सरस्वती को नीलाम करने की राह है ! कर्मचारियों , प्रोफेसरों को गालियों से नवाजने वाले ये प्राचार्य अपनी रूमानियत के लिए भी जाने जाते है ! कालेज में बना डिग्री कालेज खेल मैदान का करोड़ो रूपये का छात्रा हास्टल आज तक किसी को नही मिला इसमे इसके चहेते गुर्गे रहते है ! बाँदा के वो लोग जो कभी इस कालेज में पढ़े , अध्यक्ष रहे या नौकरी किये है उनसे प्रवासनामा की अपील है पंडित जेएन डिग्री कालेज को गिरवी रखने से बचाए ! स्थानीय मीडिया प्रबंधन में माहिर ये कथित प्राचार्य परिवारवाद का पुरोधा है ! अपने निलंबन के बाद प्राचार्य अपने किसी करीबी को ही कुर्सी सौपने कि तैयारी में है ! 

Wednesday, June 22, 2016

पानी यात्रा तालाब और भूदान चारागाह की मुक्ति वास्ते !

www.pravasnamakhabar.com and www.bundelkhand.in
उत्तर प्रदेश में 22 हजार तालाबों पर अवैध कब्जे 
बुंदेलखंड में 2659 तालाब दफ़न !

अकेले उत्तर प्रदेश में 22 हजार तालाब अवैध कब्जे में है,राजस्व विभाग के आयुक्त किशन सिंह अटोरिया से सूचनाधिकार में प्राप्त प्रदेश के तालाबों,कुओं,पोखर और कब्रिस्तान का हाल ख़राब है ! हाल की रिपोर्ट बतलाती है लखनऊ के 572 तालाबों पर अतिक्रमण है , बुंदेलखंड में 2659 तालाब अवैध कब्जे में है ! अतिक्रमण हटाए बगैर उनकी सिल्ट/ गाद और खुदाई का तमाशा महज सरकारी धन का बंदरबाट है. आइये आठ जुलाई को लखनऊ प्रेस क्लब सभागार में ग्यारह बजे से तीन बजे तक विमर्श में सहभागी बने ! प्रदेश के तालाब और भूदान चारागाह की मुक्ति हेतु आन्दोलन का ये प्रथम चरण है ! सुप्रीम कोर्ट और उच्च न्यायलय के आदेश सरकारी गटर में डाल दिए गए है ! देश भर में भूदान चारागाह के यह आंकड़ा करीब 9 लाख एकड़ है जिसमे या तो पट्टे हुए या कब्जे, इन्ही कारणों से अन्ना प्रथा ,जल संकट की कहानी बुंदेलखंड से मराठवाड़ा तक बदस्तूर जारी है ! एक दिवसीय विमर्श में देश के वरिष्ठ पत्रकार, तालाब एक्सपर्ट,भूगर्भ विज्ञानी आपके मध्य होंगे.अतिथि दीर्घा में श्री सुधीर जैन(जनसत्ता / एनडीटीवी लेखक ),श्री अरविन्द कुमार सिंह ( राज्य सभा संवाददाता ) हाल ही में तीन राज्यों की सूखे पर डाक्यूमेंट्री डाटा एकत्र किये है ,बड़े भाई पियूष बबेले (विशेष संवाददाता,इंडिया टुडे ग्रुप) बुन्देली किसान प्रकृति चिन्तक,कुलदीप कुमार जैन( जल प्रबंधक ),प्रोफ़ेसर वीके जोशी आदि अन्य लोग खुले मंच में वैचारिक मंत्रणा को पधार रहे है ! 
                                            




सामाजिक कार्यकर्ता श्री विजय पाल बघेल,अधिवक्ता एवं पर्यावरण प्रहरी संजय कश्यप,वृक्ष मित्र डाक्टर विजय पंडित मेरठ,नोमान जमाल मुरादाबाद,किसान नेता शिवनारायण सिंह परिहार ( भारतीय किसान यूनियन भानु ) इस अभियान के साझे साथी है. उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद विश्व विद्यालय के होनहार युवा जल प्रहरी राम बाबू तिवारी ( जल बचाओ आन्दोलन ) की अगुआई में बीस यात्री नलनी मिश्रा,प्रणव,डाक्टर मेराज अहमद सिद्दकी,स्नेहिल सिंह,पंकज सिंह परिहार,अनुराज कुमार आदि बुन्देलखंड के ग्राम,चौपाल से होकर निकलेंगे और अपनी बात गाँववालों से साझा करेंगे ! उन्हें कोर्ट के आदेश की प्रतियाँ देते हुए उन्हें एकजुट होकर तालाब,चारागाह को मुक्त करवाने की मुहीम प्रारंभ करने की अपील करेंगे ! धरती पर बढ़ता हुआ मानवीय बोझ न सिर्फ आपके बल्कि प्रकृति के विनाश का एक मात्र कारण है ! हमारे साथी कृष्ण कुमार मिश्रा संपादक www.dudhwalive.comका ये बैनर आपका अभिनन्दन करता है !

Monday, June 20, 2016

' खन्ना का कंधीपाल पेड़ पर सूली योग कर गया '

www.pravasnamakhabar.com and www.bundelkhand.in
#21जूनअंतर्राष्ट्रीययोगदिव

20 जून जारी - 
 

बंगरा के किसान छोटेलाल लोधी को भी करना पड़ी ये ही कसरत !

योग की बिसात पर देश के अंधभक्त मतदाता को राजपथ क्या खूब नचाया है ! इस योगनामा में रामदेव की कुंडली पर कैलाश खेर के ' बबम बम बम लहरी ' से दिल्ली को उठा - पठक लगवाकर देश के सभी जिलों में करोड़ो फूंकने वाली जनता के सम्मानित प्रधानमंत्री आपके के लिए - 

'' कैसा है शमशान देख ले !!
चल मेरा खलिहान देख ले !
अगर देखना है मुर्दे को !!
तो चलकर एक किसान देख ले !! '' 

----------------------------------------
तस्वीर में महोबा के खन्ना गाँव की उमा रात आठ बजे दिन भर के चार चक्कर / 16 किलोमीटर चलने के बाद अपने अंतिम प्रहर में पानी के लिए योग करती हुई ! पिता को गाली देती है ब्याह न करते तो यह ' मुर्गा योग ' न करना पड़ता ! उमा सहित तमाम गाँव वालों की इस आप बीती को हाल ही में संध्या जी ने ' ओपिनियन पोस्ट ' में कवर स्टोरी में 1 से 15 जून के अंक में प्रकाशित किया है ! वही गत 19 जून को इस महोबा जिले के पानी से हलकान खन्ना गाँव में बयालीस वर्षीय कंधीपाल पुत्र रामदीन ने कर्ज से आजिज आकर आत्महत्या कर ली है ! इसके नाम 13 बीघा खेती थी. लेकिन बुंदेलखंड की तपती चटियल मिटटी में सुखाड़ ने इसके खेत में अनाज को मुंह फिरवा दिया ! पांच बेटियों सहित एक बेटे के पिता मृतक कंधीपाल ग्राम अटघार ने इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक,एसबीआई से क्रेडिट कार्ड पर 6 लाख रूपये कर्जा लिया है ! 

                                                                  


बीते रविवार वह खेत में गया और मेड में लगे पेड़ से लटककर फांसी लगा ली ! ग्रामीण बतलाते है किसान बेटियों के ब्याह को लेकर व्यथित था ! उधर हमीरपुर के ही थाना चिकासी के ग्राम बंगरा निवासी छोटेलाल ने भी सूखे से टूटकर 20 जून को आत्महत्या की है. किसान के एक मात्र पुत्र भगवान दास ने बतलाया कि पिता पर दो लाख अस्सी हजार का किसान क्रेडिट कार्ड कर्ज था,तीन साल के लगातार सूखे से दुखी पिता ने ये आत्मघाती कदम उठा लिया है. दो दिन में चित्रकूट मंडल में  चार किसान मरे है ! जिस तरह का जलसंकट महोबा के इस गाँव में है उससे उमा जैसी सैकड़ो महिला,किशोरी का ये ' मुर्गा योग ' गैर लाजमी नही है ! देखिये न देश आने वाली 21 जून की सुबह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थिरकेगा वही कोई अगला किसान / अन्नदाता चिता या पेड़ पर योग कर रहा होगा ! ये वही लोग है जो इन्ही किसानों का पैदा किया खाकर देश की आवाम को थोथा योग करवा रहे है ! यह वो ही प्रधानमंत्री है जो आज दो साल में एक भी मृतक किसान के देहरी में झाँकने नही गए है !